संतकबीरनगर, जून 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पूर्व मेंहदावल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया मिश्र गांव के सामने हुई दुर्घटना में कार्रवाई न होने को लेकर पीड़ित की मां ने मुकामी पुलिस को तहरीर दिया है। घटना में एक चार पहिया वाहन जो तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक दो बाइक सवारों को ठोकर मार दिया था। जिससे दोनो बाइक पर सवार चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहां भी स्थिति को गंभीर देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसको लेकर अब पीड़ित की मां विद्यावती ने एक चार पहिया वाहन का नंबर देकर पुत्र के इसी वाहन से घायल होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। दिए गए शिकायती पत्...