पूर्णिया, जून 5 -- रूपौली, एक संवाददाता। पिछले दिनों लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है वही प्रखंड क्षेत्र के भिखना पंचायत स्थित पकड़िया घाट कारी कोसी नदी के ऊपर बने पुल से पश्चिम की ओर बना रेनकट दुर्घटना को निमंत्रण देता नजर आ रहा है। रेनकट इतना खतरनाक हो गया है कि राहगीरों को आवागमन करने में अब दिक्कत होने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां सड़क की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो इस सड़क से आवागमन में काफी परेशानी होने लगेगी। सबसे ज्यादा दिक्कत रात में बाइक सवार को होती है जो अमूमन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। रूपौली से मैनमा होते हुए पकड़िया घाट पुल पार कर राहगीर खरकट्टा के रास्ते मधेपुरा जिला आसानी से चले जाते हैं। वही रूपौली प्रखंड क्षेत्र के भिखना पंचायत वासियों को प्रखंड मुख्यालय आने का यह सुगम और सरल रास्ता है। इस संबंध ...