संतकबीरनगर, फरवरी 13 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में घूम रहे छुट्टा जानवर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। आए दिन लोग शिकार होते हैं। लेकिन अभियान के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। मोतीनगर के रहने वाले रामकुमार यादव सब्जी खरीदने के लिए पुरानी सब्जी डी में आए हुए थे। उनके बाइक पर बैग टंगा था। उसमें कुछ सब्जियां और जरूरी कागजात थे। इस बीच एक गाय आई और बैग को खींच कर बिखेर दिया। कागज भी सड़क पर बिखर गया और सब्जी भी तितर-बितर हो गई। आखिरकार वह मायूस होकर घर लौट गए। उनका दोहरा नुकसान हुआ। मेनका चौरसिया राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ने के लिए आ रही थीं। वह 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। बरईटोला की रहने वाली मेनका बैंक चाराहे पर गाय से टकरा गई। चोट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने सीएचसी खलीलाबाद में इलाज कराया और फिर वह घर ल...