कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार-कछुहिया होते हुए बाड़ी पुल जाने वाले मार्ग पर कछुहियां गांव के समीप नहर पर बनी पुलिया बहुत दिनों से रेलिंग विहिन है। इस पुलिया के रास्ते से कछुहियां सहित अन्य गांवों के लोग भी आते जाते हैं। इस पुलिया के रेलिंग विहिन होने से इससे होकर गुजरने वाले लोगों को गिरने का डर बना रहता है। सबसे ज्यादा डर स्कूली बच्चे व छोटे बच्चों को आने जाने पर रहता है। इस पुलिया पर रेलिंग बनाने की मांग ग्रामीण कई बार लिखित तथा मौखिक रूप से कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी ने इसकी सुधि नहीं ली है, जिससे लग रहा है कि इसके जिम्मेदार लोग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...