संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर-काली जगदीशपुर मार्ग पर रेहरवा के निकट मुख्य सड़क पर एक बड़ा गड्डा बन गया है। यह गड्डा दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, इस गड्ढे में फंसकर कई बाइक चालक गिर चुके हैं और घायल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी संजय यादव, रघुवीर, सत्यम कुमार, राधेश्याम, विजय कुमार, सिद्धनाथ पांडेय, अनिल कुमार, दशरथ प्रसाद और राजकुमार ने बताया कि इस समस्या की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उपाय निकाला है। उन्होंने पेड़ की टहनियां काटकर इस बड़े गड्ढे में डाल दी हैं। इससे दूर से ही चालकों को गड्ढे का पता चल ...