मिर्जापुर, जुलाई 18 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चुनार राजगढ़ संपर्क मार्ग पर इंद्रानगर गांव के सामने सड़क के किनारे 11 हजार बोल्ट का बिजली के तार का पोल गिरकर पलास के पेड़ पर लटका हुआ है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत उपकेंद्र राजगढ़ से दरवान, इंद्रानगर, तलरे गांव के विद्युत सप्लाई के लिए 11 हजार वोल्टेज के लाइन का तार सड़क किनारे से खीचा गया है। जिल पोल पर तार खीचा गया है वह इंद्रानगर जंगल में सड़क किनारे गाड़ा गया पोल लटक कर पलास के पेड़ के सहारे टिका हुआ है। यहां से प्रतिदिन चरवाहा और पशु गुजरते है। यदि पोल को दुरुस्त नहीं कराया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसकी सूचना बिजली विभाग के इंजीनियरों को दिए जाने के बावजूद वे उदासीन बने हुए है। इससे आम जनमानस में रोष है। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र के अवर...