देवरिया, नवम्बर 3 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीस दिन पूर्व आई तेज आंधी-बारिश के कारण देवरिया-पकड़ी-बरांव रोड पर गिरे पेड़ को आज तक सड़क से हटाया नहीं जा सका है। पेड़ की छंटाई कर उसके तने को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। आए दिन वाहन दुर्घटना होने से बच रहे हैं। विभाग संवेदनहीनता से कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं अभी तक किसी समाजसेवी की भी नजर इस पर नहीं पड़ी है। जिले में बीस दिन पूर्व दशहरा के लगभग आई तेज आंधी और बरसात के कारण जिले में कई जगह पेड़ गिर गए थे। मार्गों पर पेड़ गिरे ने से यातायात प्रभावित हो गया था। दो दिन के भीतर लगभग सभी पेड़ों को सड़कों से हटकर आवागमन दुरुस्त कर दिया गया। उसी समय देवरिया- पकड़ी-बरांव रोड पर सुरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा के पास एक पेड़ मुख्य ...