घाटशिला, अक्टूबर 8 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के भाटीन गाँव में लगभग आठ वर्ष पहले बनी जलमीनार इन दिनों काफी जर्जर हालत में है। इस जलमीनार से भाटीन गांव के विभिन्न घरों तक पेयजल आपूर्ति की जाती है। जबकि आज इसे बनाये हुए कई वर्ष बीत चुकी है और आज तक जलमीनार की सफ़ाई नहीं की गई है। इन दिनों इस जलमीनार की पिलर से लेकर अन्य हिस्से इतने कमजोर हो गए है की जगह जगह से दरकना चालू हो गया है। वही इस बारे में भाटीन के ग्रामीण बताते है की कई दिनों से जलमीनार से कुछ हिस्से टूट कर नीचे गिर रही है ,जबकि जलमीनार के नीचे एक चापाकल है, जहाँ से कई लोग पानी भरने को आते । परंतु अब लोग जलमीनार ध्वस्त होने की चिंता से वहां जाना भी छोड़ दिया। जबकि ठीक बगल में एक तालाब भी है, यहां रोजाना ग्रामीण नहाने आते है और सामने गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क भी है। जबकि जर्जर जलमी...