चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा प्रतिनिधि डीसी कार्यालय के समीप पिछले कुछ दिनों से एक बड़ा गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जबकि डीसी कार्यालय के समीप होने के कारण दिन भर लोगों का आवाजाही अधिक रहता है। भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में ऐसे गढ्ढे को खोदकर छोड़ देना भारी लापरवाही है। यह गढ्ढा पाईप की मरम्मति के लिये खोदा गया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से ऐसे ही है। इसपर ना ही कोई ढक्कन है और ना ही इसे भरा जा रहा है। लोगों ने इस गढ्ढे को शीघ्र भने की मांग की है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...