चक्रधरपुर, मई 26 -- सोनुवा।एनएच 320डी के सोनुवा व गोइलकेरा के बीच सोनुवा के महुलडीहा गांव के मैदान के पास सड़क किनारे स्थित विशालकाय पीपल का पेड़ से ग्रामीण अब डरने लगे है। एनएच 320डी किनारे पर स्थित यह विशालकाय पीपल का सड़क के उपर करीब 60 डिग्री एंगल में झूका हुआ है। जो कभी भी तेज हवा के झोंके से गिर सकता है। पेड़ के कारण सड़क पर गुजरने वाली बड़े वाहन अपनी दिशा छोड़ दांयी ओर गुजरने के लिए मजबूर है। यह पेड़ गिरने से सड़क किनारे स्थित महुलडीहा गांव के कई ग्रामीणों के घर पूरी तरह ध्वस्त हो सकता है। जिस कारण यह पेड़ को हटाने या उपर के कुछ टहनियों को काटने की मांग ग्रामीण कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक समय रहते इस पेड़ को हटाया या उसके टहनियों को काटा नहीं गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...