जमुई, अक्टूबर 5 -- झाझा । निज संवाददाता टोटो से एक बाइक को ठोकर मार देने की दुर्घटना की जांच में अव्वल तो टोटो चालक नाबालिग निकला....ऊपर से शराबबंदी के बावजूद शराब का सेवन किए मिला। उक्त रोचक खुलासा खुद पुलिस की डायल 112 के एक पुलिसकर्मी ने थाना में दिए आवेदन में किया है। डायल 112,ईआरवी- के पीटीसी दयानंद कुमार द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार बीते बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि झाझा के सोहजना चौक के पास टोटो व बाइक में टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया है। बताया कि घटना की पड़ताल को मौके पर पहुंचने पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हाल में मिली। जबकि उक्त टोटो,जिस पर कि नंबर अंकित नहीं था,के चालक को वहीं टीवीएस शोरूम के समीप स्थानीय लोग पकड़ कर रखे हुए थे। पूछने पर उक्त टोटो चालक ने अपना नाम संजय कुमार, उम्र 17 वर्ष,साकिन रकतरोहनियां थाना सोनो बताया ...