रामगढ़, मई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चैनगड़ा में बुधवार को हुई हाइड्रा दुर्घटना के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने पाइपलाइन बिछाने का काम ठप करा दिया। आक्रोशित ग्रामीण घायल युवक धनेलाल महतो को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। घटना के करीब तीन घंटे बाद हाइड्रा मालिक ने घायल युवक के इलाज और क्षतिग्रस्त बाइक की भरपाई के लिए 57 हजार रुपए देने पर सहमति जताई, तब जाकर ग्रामीण माने और कार्य दोबारा शुरू हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को हाइड्रा मशीन के ब्रेक फेल होने से बाइक सवार युवक धनेलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में नाराजगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...