लोहरदगा, सितम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता।व्यवहार न्यायालय लोहरदगा सभाकक्ष में मंगलवार को मोटर एक्सीडेंट क्लेम मामलों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसाराजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, सिविल एसडीओ अमित कुमार, रिसोर्स पर्सन जेपीएन सिन्हा ने की। पीडीजे ने कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को एफएआर में जरूरी बिंदुओं के बारे में बताया। कहा कि मोटर एक्सीडेंट के तहत मुआवजा के लिए किया गया आवेदन कल्याण परक लाभुक योजना है। यह उत्तराधिकारी को त्वरित राहत देने के लिए है। दुर्घटना के बाद होने वाली सभी कार्रवाई का अच्छे से अनुपालन करें। डालसा सचिव ने विभिन्न न्यायालयों द्वारा दुर्घटना मुआवजा निर्धारण के बारे में जानकारी दी। यदि गाड़ीवाला दुर्घटना के बाद भाग जाता है तो मृतक के आश...