कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा के पूरबशरीरा निवासी बद्री विशाल मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा अंश मिश्रा दो जुलाई को किसी काम से मंझनपुर गया था। रात करीब नौ बजे लौटते वक्त जिला मुख्यालय में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप सामने से आए चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। पीड़ित के मुताबिक हादसे में गंभीर रुप से जख्मी उसके बेटे का प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन की चालक समेत तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...