गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खलीलाबाद-बस्ती के बीच सड़क दुर्घटना के बाद भागने के चक्कर में बोलेरो के साथ डेडबाडी भी 25 किमी दूर सहजनवा के चांदबारी गांव तक पहुंच गई। सीसी टीवी जांच और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ। गाड़ी लेकर भागने के दौरान बोलेरो के निचले हिस्से में युवक की डेड बाडी फंस गई थी। बोलेरो चालक करीब 25 किमी तक घिसटते हुए लेकर आया और बाराती को उतारने के बाद जब उसने गाड़ी बैक की तो डेडबाडी निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। रात में ही वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाया है। उसका शरीर पहचान करने लायक ही नहीं बचा है। दरअसल, सहजनवा थाना क्षेत्र के चांदबारी गांव की पुलिया के पास गुरुवार की रात में 24 साल के एक युवक की लाश मिली थी। शव पूरी तरह से कटा-पिटा था। पुलिस ने...