जमशेदपुर, फरवरी 14 -- जेम्को में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद गुरुवार की रात में लोगों ने टेल्को साउथ पार्क गेट के निकट खड़े ट्रकों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान करीब पांच ट्रकों का शीशा तोड़ दिया गया। शीशा तोड़ने वाले बारीगाड़ा के लोग थे, जो दुर्घटना से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि प्रशासन की तरफ से सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। इसके चलते ही इस इलाके में अक्सर दुर्घटना घटती है। इसको लेकर ही स्थानीय युवक समूह बनाकर निकले और साउथ पार्क गेट के निकट सड़कों पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...