रांची, जून 15 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोन्हा अमरूद बगान के पास रविवार की दोपहर एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जलकर राख हो गया। टेंपो पहले डिप्टी नाला पुल के गार्डवाल में टकरा कर पलट गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टेंपो को सीधा कर दिया। इसके बाद चालक जैसे टेंपो स्टार्ट किया उससे आग की लपटें निकलने लगी। चालक टेंपो से कूदकर जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...