बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी जीरोमाइल के पूरब पपरौर में सोमवार की शाम जिस ट्रक की चपेट में आने से बीहट की अवकाशप्राप्त शिक्षिका जयंती कुमारी की मौत हुई थी, उसे जीरोमाइल सहायक थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है। जीरोमाइल सहायक थाना के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कट से टर्न लेने के क्रम में सड़क पार कर रही एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी। 112 नंबर की गाड़ी से उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया जहां अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उक्त महिला शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका की मौत होने पर परिजन शव लेकर बीहट आ गये। बाद में जीरोमइल सहायक थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा। सोमवार की रात ही शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। जीरोमाइल सहायक थानाध्यक्ष...