औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर पशु मेला के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पहचान पौथू थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा निवासी मरछु साव के 77 वर्षीय पुत्र रामलखन साव के रूप में की गई है। घटना के बाद जब मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला। पत्नी और बेटी शव को देख कर चीख-पुकार करने लगीं। पूरे घटनास्थल का माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार रामलखन साव अपनी बच्ची की शादी को लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान ममरेजपुर पशु मेला के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को...