रामपुर, नवम्बर 10 -- मसवासी चौराहे के पास मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट 27 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना के तेरह दिन बाद अब ई-रिक्शा चालक के परिजन ने स्वार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसे में ई-रिक्शा चालक धर्मपाल सिंह और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए थे। क्षेत्र के ग्राम खौदकलां निवासी दिनेश ने तहरीर में बताया कि उसके पिता ई-रिक्शा से प्रतिदिन स्कूल के बच्चों को लाने और ले जाने का कार्य करते हैं। 27 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे उसके पिता मसवासी के वतन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को लेकर लौट रहे थे। ई-रिक्शा में खुशी, अरुण, अलीशा, फैजान और नताशा बैठे थे। इसी दौरान मुरादाबाद दिशा से आ रही एक कार के चालक ने विपरीत दिशा से आते हुए तेज और लापरवाहीपूर्ण तरीके से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे मे...