मऊ, सितम्बर 23 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के मुजडाड गांव निवासी ममता देवी पत्नी संतराम 26 जून 2025 की सुबह आठ बजे किसी कार्य से घोसी आ रही थी। कोतवाली क्षेत्र के कारीसाथ गांव के समीप ही पहुंची थीं कि सामने से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की चार पहिया वाहन के चालक कमलनाथ यादव टक्कर मारते हुए भाग गया था। जिसमें वह गम्भीर रुप से घायल हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घटना के तीन माह बाद चार पहिया वाहन चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...