उरई, मार्च 19 -- उरई। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मिगनी गांव निवासी नारायण सिंह ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 12 फरवरी की दोपहर उसका पुत्र आशीष अपनी बाइक से गांव से माधोगढ़ आ रहा था! तभी रास्ते में एक क्रेन मशीन में एक बाइक चालक को टक्कर मार दी थी जिससे उसका पुत्र घबराकर सड़क पर गिर गया हादसे की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस आ गई 10 मार्च को माधोगढ़ की पुलिस ने उसे वह उसके पुत्र को सड़क दुर्घटना वाली प्रकरण में फसाने का प्रयास किया जिससे वह व उसका पुत्र मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित ने एसपी से मांग की है पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर उसे व उसके पुत्र न्याय दिलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...