कौशाम्बी, मई 19 -- सरायअकिल के कटिया मोड़ के समीप रविवार को साइकिल सवार राजेंद्र कुमार निवासी कुंडारी को डंपर ने कुचल दिया था। घटना में राजेंद्र का पैर कट गया था। साइकिल सवार को डंपर चालक सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया था। हादसे में साइकिल सवार को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल की पत्नी रीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...