बाराबंकी, नवम्बर 5 -- सैदनपुर। लोक निर्माण विभाग खंड एक की घोर लापरवाही के चलते सड़क के किनारे बना गड्ढ़ा दुर्घटना का सबब बना हुआ है। तहसील सिरौली गौसपुर अंतर्गत रामनगर टिकैत नगर रोड पर स्थित कस्बा बदोसराय एक स्कूल के समीप स्थित मस्जिद के ठीक सामने विगत दिनों भूमिगत पाइप लाइन डालने के उद्देश्य से खोदी गई नाली की मिट्टी धंसने की वजह से वर्तमान समय में करीब तीन फीट की चौड़ाई तथा पांच फीट की लंबाई वाला गड्डा सडक दुर्घटना का सबब बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई मोटरसाइकिल सवार इसकी जद में आने से चोट खा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...