लखनऊ, अप्रैल 24 -- एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि व वक्ता आईजी ट्रैफिक सुभाष चंद्र दुबे ने छात्रों को यातायात संबंधी आंकड़ों के बारे में जानकारी दी। आईजी ट्रैफिक ने फाइव ई एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवायरनमेंट के सिद्धांत को विस्तार से समझाया। साथ ही गोल्डन ऑवर की महत्ता समझाते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा आज वचन ले कि किसी दुर्घटनास्थल पर मात्र वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लाइक एकत्रित करने की बजाय पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। संचालन राजनीति विज्ञान की चंद्रकला ने किया। प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...