हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में बुधवार दोपहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ के सभागार में सड़क मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्‌देश्य से प्रशिक्षण हुआ। जिसमें जनपद के समस्त ब्लाक हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, सिखेड़ा, पिलखुवा, धौलाना से चिकित्सा अधीक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं फार्मासिस्ट एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़, ट्रामा सेंटर हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फार्मासिस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को सड़क मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उ‌द्देश्य से इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया। इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) के जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी डॉ.सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटना का डेटाबेस तैयार करने के लिए इंटीग्रेटेड ...