अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो.. किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्वर्ण जयंती नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता में एक तहसील कर्मी पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए वीडियो सार्वजनिक किया है। वीडियो में तहसील कर्मी रुपये वापस करता हुआ दिख रहा है। भारतीय हलधर किसान यूनियन के अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि हरदुआगंज के दो मृतक किसानों के परिवारों से तहसील कर्मी द्वारा किसान दुर्घटना योजना के तहत मृतकों के परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए 50-50 हजार रुपये घूस लेने की शिकायत उनसे की। बताया कि धर्मेंद्र की एक दुर्घटना में 21 अप्रैल 2024 को मृत्यु हो गई थी व पप्पू की भी एक दुर्घटना में 31 अप्रैल 2024 को मृत्यु हुई थी। मृतकों ...