सीवान, जून 27 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के भगवानपुर हाट की एक महिला ने तेज रफ्तार से पिकअप गाड़ी के ड्राइवर पर दुर्घटना कर उसके पुत्र व भतीजी को जख्मी अवस्था में छोड़कर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला भगवानपुर हाट के रौशन प्रसाद की पत्नी सविता देवी के आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना पिछले महीने 27 मई को एनएच 227 ए पर मलमलिया पुल पर घटी थी। अपने आवेदन में उसने कहा है कि उसका पुत्र सोनू कुमार सोनी और भतीजी सुहाना सोनी बाइक से बसंतपुर से कौड़िया जा रहे थे। रास्ते में मलमलिया पुल पर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसके बाइक में धक्का मार दिया और दोनों को अचेतावस्था में छोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन, आसपास के ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़ लिया और उसे सूचना दी। सूचना मिलने पर उसने वहां पहुंच अपने पुत्र और भतीजी...