काशीपुर, फरवरी 20 -- 17 की रात कार चालक ने रेस्टोरेंट कर्मी को मारी थी टक्कर बाजपुर, संवाददाता। 17 फरवरी को दुर्घटना करने वाले अज्ञात कार चालक के खिलाफ रेस्टोरेंट मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। जबकि दुर्घटना में गंभीर घायल रेस्टोरेंट कर्मी की चार दिनों बाद हालत गंभीर है। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे मो. कामिल ने बताया कि उसका रेस्टोरेंट ब्लॉक के सामने है। वहां अबुजैद और सुमित काम करते हैं। 17 फरवरी को दोनों बाजार सामान लेने गये थे। आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के सामने तेज गति की कार के चालक ने लापरवाही करते हुए सड़क किनारे खड़े अबुजैद को टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था। लोगों ने उसको पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां से उसे डाक्टरों ने हायर सेंटर भ...