विकासनगर, सितम्बर 6 -- चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण पहाड़ी से आए मलबे से रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। शनिवार सुबह रोडवेज की बस देहरादून से त्यूणी के कथियान की ओर जा रही थी। चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगलात चौकी के समीप कुछ दिन पूर्व एक पेड़ गिरा हुआ था, जहां मलबा आया हुआ था। जब चालक ने बस निकालने की कोशिश की तो मार्ग संकरा होने के कारण बस के पिछले दोनों टायर मिट्टी में धंस गए और सड़क से बाहर निकल गए, जिससे बस एक तरफ से खड्ड की तरफ लटक गई। इस दौरान बस में चालक-परिचालक समेत 20 लोग सवार थे। घटना के दौरान सभी की सांसें अटकी रहीं। आसपास के लोगों ने यात्रियों को बस से उतारने में मदद की। यात्रियों के सकुशल उतरने के बाद दो जेसीबी की मदद से बस को...