प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। तकनीकी खराबी के चलते बुधवार दोपहर तालाब में उतारे गए वायुसेना के माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को गुरुवार को खुले ट्रक पर बमरौली एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गया। तालाब से निकालने के बाद वायुसेना के इंजीनियरों ने विमान के दोनों पंखों और आगे का क्षतिग्रस्त पहिया निकालकर अलग किया। इसके बाद वायुसेना की टीम विमान को रेलवे ट्रैक से होते हुए खुले ट्रक तक ले गई। वायुसेना की टीम गुरुवार सुबह उस स्थान पर पहुंची, जहां तालाब से निकालने के बाद एयरक्राफ्ट को खड़ा किया गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से टीम एयरक्राफ्ट को लगभग 25 फीट ऊपर रेलवे ट्रैक पर लेकर गई। वहां से विमान को रेलवे ट्रैक पर लगभग 100 मीटर तक खींचकर ट्रक तक लाया गया। इसके लिए उत्तर रेलवे से एक घंटे का ब्लॉक लिया गया था। फिर वायुसेना की टीम ...