अल्मोड़ा, अक्टूबर 13 -- स्याल्दे। शिविर में शामिल होने के लिए शनिवार को हल्द्वानी से डॉक्टरों का वाहन स्याल्दे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. मनन वर्मा, डॉ. अनिरुद्ध वर्मा और मार्केटिंग ऑफिसर प्रशांत घायल हुए थे। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान वाहन खाई में पड़ा रहा। अब सामने आया है कि अज्ञात चोर वाहन के चारों पहिए निकालकर चोरी कर ले गए। साथ ही वाहन के अंदर रखे सामान पर भी हाथ साफ कर लिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने पुलिस से चोरों का पता लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...