लखीसराय, फरवरी 22 -- बड़हिया, एक संवाददाता। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित प्रतापपुर के समीप बीते 16 फरवरी को एक बाइक और चार पहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे रेफरल अस्प्ताल से प्राथमिक इलाज बाद, जिला के सदर अस्पताल और फिर वहां से भी रेफर किया गया था। जिसकी पहचान खगड़िया जिला के मेघौना अलौली निवासी मो फखरुद्दीन हैदर के पुत्र मो इमरान के रूप में हुई थी। इस जख्मी युवक का घटना के पांचवें दिन शुक्रवार को बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि इसी घटना में सड़क पार कर रही महिला, प्रतापपुर निवासी राम पदारथ सिंह की पत्नी सुनैना देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई ...