सुपौल, नवम्बर 25 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। किशनपुर पुलिस ने सोमवार की अलसुबह एनएच 27 स्थित कोसी पुल के समीप से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संबंध में किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि रविवार की रात सरायगढ़ की तरफ से दरभंगा की ओर जा रही शराब लदा एक पिकअप कोसी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना की सूचना पर क्षतिग्रस्त पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित पिकअप बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को एनएच के एक तरफ कार्य प्रगति मे रहने के कारण एनएच वनबे रहने के वजह से अचानक शराब लदी पिकअप एक दुसरे वाहन के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान पिकअप पुल पर ही पलट गया स्थानीय ग्रामीण के सूचना पर पुलिस बल के सहयोग से शराब को जब्त कर पिकअप सहित थाना लाया गया है। बरामद शराब...