बक्सर, जून 28 -- नावानगर। आरा-मोहनिया हाइवे पर सोनवर्षा थाना के इकिल गांव के पास एक मुर्गा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई। भीड़ ने पिकअप के क्षतिग्रस्त हिस्से को खोलकर जीवित मुर्गे ले जाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिसको जो हाथ लगा, वह लेकर भाग खड़ा हुआ। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन मलियाबाग की ओर से मुर्गा लेकर आरा की ओर जा रहा था। तभी इकिल गांव के पास एक तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वाहन खाई में पलट गया। हादसे में ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...