रांची, दिसम्बर 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के खूंटी सिमडेगा स्टेट हाइवे स्थित रायकेरा गांव के पास पड़े दुर्घटना ग्रस्त एक ट्रेलर से चोरों द्वारा बैट्री की चोरी कर ली गई। ट्रेलर के चालक चांद आलम के अनुसार दो दिन पूर्व उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रायकेरा गांव के पास खड़ी थी। इस क्रम में रविवार की देर रात्रि चोरों के द्वारा गाड़ी में रखे बारह वाट की दो बैटरी चोरी कर ली गई। चालक के अनुसार इस संबंध में रनिया थाना को इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...