वाराणसी, मई 24 -- कछवांरोड, संवाद। हरपुर ओवरब्रिज (मिर्जामुराद) पर शनिवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में पीछे से बाबतपुर की तरफ से आ रहा ट्रक भिड़ गया। हादसे में उन्नव के अलावलपुर (औराद) निवासी 35 वर्षीय चालक आबिस अली की मौत हो गई। ओवरब्रिज पर रात में एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रेलर सड़क किनारे ही खड़ाथा। इस बीच लखनऊ से सीमेंट लेकर चंदौली जा रहा ट्रक ट्रेलर में पीछे से भिड़ गया। केबिन में फंसकर चालक आबिस गंभीर रूप घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, एसआई अविनाश सिंह ने घंटों मशक्कत के बाद केबिन से चालक को निकलवाया। एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। आबिस तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी शादी नही...