अंबेडकर नगर, जून 24 -- सद्दरपुर, संवाददाता। बीते शुक्रवार को टांडा कलवारी पुल पर हुई ट्रकों की टक्कर से कई दिनों तक रोड जाम रहा। सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाते समय टाण्डा कलवारी पुल पर घंटों जाम लगा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा एक लेन सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण जाम व दुर्घटनाएं हो रही हैं। टांडा कलवारी पुल में भ्रष्टाचार का दीमक पुल के शिलान्यास के बाद ही लग गया था। तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी के ठेकेदारों की ओर से सेतु निगम के अधिकारियों की देखरेख में निर्मित पुल शुरू से ही खोखला बना, जिसका खामियाजा यह हुआ कि पुल शुरू होने के बाद से ही कभी पैचिंग कभी बेयरिंग फेल की घटनाएं होती रहीं। लगभग तीन किलोमीटर लम्बे पुल के गुणवत्ता विहीन निर्माण को ढकने के लिए दो सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश राज्य सेत...