हाजीपुर, जनवरी 19 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा हाजीपुर एनएच-322 पर चकफतह हनुमान मंदिर के निकट बाइक की ठोकर से एक अधेड़ महिला जख्मी हो गई। इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। घटना सोमवार के अपराह्न उस वक्त हुई जब मुकुंदपुर भाथ गांव निवासी 50 वर्षीय रामविला पासवान की पत्नी लखिया देवी अपनी बकरी चराकर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान हाजीपुर से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे उठाकर जंदाहा अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गय...