गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से टायर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गगहा थाना क्षेत्र के मंगल बाजार के पास एक अर्टिगा कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे खड़ी थी। शनिवार रात तीन युवक बाइक से पहुंचे और कार को जैक से उठाकर ईंट लगाकर टायर खोलने लगे। वे एक टायर निकाल चुके थे और दूसरा खोल रहे थे कि तभी गश्त पर निकले थाना प्रभारी गगहा सुशील कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे, लेकिन दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम सचिन कुमार पुत्र रामअशीष निवासी खजुरी बाबू थाना गगहा, आयुष...