बक्सर, मई 18 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने बीते शुक्रवार को बुधनपुरवा के पास एक दुर्घटनाग्रस्ता इनोवा से करीब 341 लीटर शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात करीब दस बजे सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना के चकरहंसी गांव निवासी रवि यादव उजले रंग की इनोवा से शराब मंगवा रहा है। पुलिस इनोवा की तलाश में लग गई। इस बीच बुधनपुरवा के पास उजले रंग एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से करीब 341 लीटर शराब बरामद की गई। इनोवा जब्त करते हुए पुलिस ने रवि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...