हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। जिलेभर के दुर्घटना-संवेदनशील थानों पर गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम का गठन किया गया है। इस टीम के साथ एसपी ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार बैठक की। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति में कमी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा सेवलाईफ फाउण्डेशन की भागीदारी से केन्द्र एवं राज्य सरकारों को शीर्ष दुर्घटना-संवेदनशील जिलों मे सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्ययोजना जेडएफटी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मृत्यु की संख्या को कम करना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस के माध्यम से वर्ष 2023-24 में घटित सडक दुर्घटनाओं के प्राप्त आकडों के व्यापक विश्लेषण के...