देवघर, मई 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। उनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया के पास दो बाइकों की टक्कर में गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र निवासी शिव कुमार और कैलाश पंडित घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से बाइक पर सवार होकर देवघर आ रहे थे, तभी सरैयाहाट के कोठिया के पास दूसरी बाइक चालक ने धक्का मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव के पास अनियंत्रित बाइक चालक सड़क पर गिर गए। गोबरशाला निवासी गोपाल रमानी घायल हो गए। वहीं शहर के करनीबाग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसी मोहल्ला निवासी उद्यभान कुमार घायल हो गया। घटना बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बड़कीकुरवा गांव...