भभुआ, जुलाई 28 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज भभुआ, चैनपुर और चांद थाना के अलग-अलग गांव के हैं घायल (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन श्रद्धालु सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में श्रद्धालु चांद थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी किशन राम का पुत्र पिंटू राम, सोगर गांव निवासी गिरजा राम का पुत्र अरविंद कुमार, राम लखन राम का पुत्र सुनील कुमार, एकौनी के भुनेश्वर शर्मा, सीवों के अखिलेश कुमार, जंगबहादुर राम, भभुआ शहर के वार्ड 23 निवासी आकिर कुमार, वार्ड 15 के मनोज कुमार, वार्ड 21 के ऋषि राम,मदुरना की नीतु कुमारी व राज कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज...