भभुआ, जुलाई 14 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में चार महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चांद पतेसर की लखपति देवी, बिंदपुरवा के उमेश कुमार, कुकुराढ़ के चन्दन चौरसिया, अखलासपुर की आरती देवी, विवेक कुमार, मोकरी की सुनीता देवी, रामगढ़ के अकबर मियां, वार्ड 13 के डबल्यू अंसारी व वार्ड छह की प्रिति कुमारी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में दो महिला सहित पांच जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों में मोकरी के मनोज कुमार, दतियांव की मिंटु कुमारी,मोकरी के श्रीकिसुन सिंह, सरेया के पवन कुमार व धरवार की गीता देवी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानू...