आगरा, जुलाई 15 -- जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुईं दुर्घटनाओं में घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंजडुंडवारा के मोहल्ला पूरबथोक निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद फारूक पुत्र आशिक हुसैन अपने घर से खाना खाकर पटियाली रोड स्थित भट्टे पर जा रहे थे। तभी गंजडुंडवारा पटियाली रोड पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन उन्हें अलीगढ़ ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव म्याऊ के निकट गत दिवस सड़क हादसे में घायल हुए कांवड़िए पटियाली थाना क्षेत्र के गांव रहटा यूसुफ नगर निवासी 18 वर्षीय लवकुश ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम...