मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- कस्बे के दक्षिणी चमारान वृद्ध हसन की स्कूल वैन की टक्कर से मौत हो गई। मौहल्ला दक्षिणी चमारान के 65 वर्षीय वृद्ध हसन फरीदी पुत्र नवाब शाम 4 बजे फलौदा से साइकिल पर अपने पशुओं का चारा लेकर आ रहा था। जैसे ही खड़का वाला पुरकाजी के पुराने हाईवे के नजदीक पहुंचा, तो पीछे से स्कूल की वैन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने के बाद चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में पास में घूम रहे कुछ लोगों ने उक्त गाड़ी से घायल हसन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हसन का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्ट हेतु भेज दिया। हसन की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। 8 माह पहले उसके एक पुत्र इरशाद की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी तथा 2 वर्ष पूर्...