बरेली, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में करोड़ों रुपये खर्च कर गौशालाओं का निर्माण तो कराया गया। लेकिन छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं । आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। विश्व हिंदू महासंघ (गौ रक्षा प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष महीपाल गुर्जर ने प्रशासन से सामूहिक अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में भेजने की मांग की। जिन गोवंश के टैग लगे हैं, उनकी पूरी जानकारी निकलवाकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए। उनका आरोप है ग्राम ठिरिया खेतल के सामने हाइवे पर आए दिन गायों के कारण सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं। प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। गो माता को भी सुरक्षित आश्रय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...