रामपुर, मई 25 -- लोक निर्माण विभाग 23 करोड़ रुपये से सड़क सुरक्षा के काम कराएगा। नए वित्तीय वर्ष में इसकी कार्ययोजना को तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़क सुरक्षा में स्पीड टेबल, सड़क चौड़ीकरण आदि काम होंगे। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में 40 कामों की स्वीकृति के लिए कार्ययोजना को तैयार कर शासन को भेजा गया है। इनमें सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए काम कराए जाएंगे। ब्लैक स्पाट्स और प्रमुख चौराहों पर सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए सड़क का चौड़ीकरण, स्पीड टेबल और रिपीटेड बार गाड़ियों की गति नियंत्रित करने के लिए साइन बोर्ड और खतरनाक मोड़ों पर संकेतक आदि काम कराए जाएंगे। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यात्रियों की सुरक्षा भी...