लखीसराय, मई 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर रविवार की रात शहर में विशेष रात्रि-गश्ती अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लहरिया स्टाइल बाइक चालकों पर नियंत्रण पाना था। पुलिस ने इस दौरान सैकड़ों वाहनों की तलाशी ली और कई चालकों को मौके पर ही चेतावनी दी गई। कुछ मामलों में चालान भी काटे गए। गश्ती के दौरान पुलिस अधिकारियों ने राहगीरों और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया। तेज रफ्तार और स्टंट करने वालों को विशेष रूप से हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में इ...